आईपीएल 2022 के हुए 14वे मैच में एक ऐसी अनोखी और शानदार पारी देखने को मिली जिसकी उम्मीद फंस को नहीं थी। मुंबई के खिलाफ खेल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऐसी पारी खेली जो मुंबई या कोलकाता के फैंस के लिए भुला पाना मुश्किल है। मैच जो एक समय पर रोमांचक स्थिति में जाता दिख रहा था, वो 16 ओवर में ही समाप्त कर दिया गया। पैट कमिंस ने सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की, जिसने फैंस ही नहीं, सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी दंग कर दिया।
मैच का हाल
ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पुणे में हुए मैच में सिर्फ 14 गेंद पर फिफ्टी लगा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य रखा था। जब कोलकाता की टीम जवाब देने उतरी तो एक समय पर 14वें ओवर में 101 रन पर उनके 5 विकेट गिर चुके थे। मैच फंसता हुआ नजर आने लगा था और पिच पर ओपनर वेंकटेश अय्यर का साथ देने के लिए पैट कमिंस के रूप में अब एक ऐसा बल्लेबाज उतरा जो ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के बाद भारत आकर अपना पहला आईपीएल 2022 मैच खेल रहा था।
पैट कमिंस की धुआँधार पारी
इसके बाद जो हुआ वो किसी सपने जैसा था। पैट कमिंस ने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 14 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 16 ओवर में जीत दिला दी। उनकी इस कुछ मिनट की धमाकेदार पारी ने मुंबई इंडियंस को संभलने का समय तक नहीं दिया और इस बेबसी की झलक मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बयान में भी नजर आई।
रोहित ने पैट कमिंस को क्या कहा
हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने उससे इस तरह की पारी की कतई उम्मीद नहीं की थी। वो जिस तरह से खेला, पूरा श्रेय उसे जाता है। बल्लेबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हम 15वें ओवर तक मैच में थे लेकिन कमिंस आए और उन्होंने सारे समीकरण बिगाड़ दिये। ये पचाना मुश्किल होगा, जो कुछ अंतिम कुछ ओवरों में हुआ। अब काफी मेहनत की जरूरत होगी।”