Rohit Sharma Records : रोहित शर्मा ने कायम किया नया रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाडी को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma Records : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड कायम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 57 रन की तूफानी पारी खेली। रोहित ने महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

जिसके चलते उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडा, रोहित ने लगातार 30 वी टेस्ट पारी में दहाई का आंकड़ा लगाया है।

रोहित से पहले कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा नहीं कर पाया थ। हालांकि मेहला जयवर्धन ने 29 पारियो में ये आंकड़ा छुआ था, जिस रिकॉर्ड को भारतीय कप्तान ने अब अपने नाम कर लिया है।

post image c7a4198

टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा दर्ज कर के एक नया रिकॉर्ड तो अपने नाम किया |

साथ ही दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक बनाया।

Rohit Sharma

 

इससे पहले रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है।

जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने 57 जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेल। इससे पहले भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी.

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें