आईपीएल में अब लीग स्टेज के कुछ गिने चुने ही मैच बाकि रह गए है और जो मैच बाकि है वो निर्णय है। मसलन, शनिवार को होने वाला दिल्ली और मुंबई के बीच का टक्कर। यह मैच वैसे तो दिल्ली के नजरिए से बेहद ही महत्वपूर्ण है लेकिन इस मैच पर सबसे अधिक निगाहें RCB के खिलाड़ी और फैंस की होगी।
दरअसल आईपीएल के ताजा मुकाबले में रॉयल चललेनेर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ के रेस में अपनी दावेदारी को बनाए रखा है। जीत के साथ बैंगलोर भले ही चौथे पायदान पर पहुंच गई है लेकिन दिल्ली अगर मुंबई को हरा देती है तो RCB का सफर यही समाप्त हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: जीत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंची विराट की बैंगलोर, करना होगा इस मैच का इंतजार, जाने समीकरण
ऐसे में RCB के सभी चाहने वाले यह दुआ कर रहे होंगे की दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस किसी भी तरह जीत दर्ज करें। हालाँकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा कुछ और ही मूड में है। रोहित ने इस मैच से पहले एक ऐसा बयान दिया है जिससे बैंगलोर के लाखों फैंस नाराज है।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि, ‘हम इस टूर्नामेंट को हाई-नोट पर खत्म करना चाहते हैं. साथ ही आखिरी मैच में हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, ताकि अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो सकें’.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: क्या फॉर्म में आना विराट के ‘काले टोटके’ का है कमाल! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
रोहित शर्मा का यही बयान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन्स को पसंद नहीं आया. कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसा जानबूझ कर किया जा रहा है, ताकि मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच हार जाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस खत्म हो जाएं।