टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कपतानी को जीत के साथ शुरू किया, मोहली में श्रीलंका के विरुद्ध खेला गया पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा के लिए काफी अहम् मैच था और टीम इंडिया ने उसमे जीत भी दर्ज की। बेंगलुरु में होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट भी उनके लिए खास रहेगा।
आज 12 मार्च से बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जायेगा, मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। बेंगलुरु में कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे, रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में मलिंगा कर रहे है वापसी, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े यॉर्कर किंग
रोहित शर्मा ने साल 2007 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था, तब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था रोहित शर्मा ने अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं।
इस लिस्ट में रोहित के साथ सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403) और युवराज सिंह (402) मौजूद हैं।
मोहाली में बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला टेस्ट था, इस टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की थी. रोहित से बेंगलुरु में एक बड़ी पारी की भी उम्मीद रहेगी। मोहली में रोहित शर्मा केवल 29 रन बनाकर आउट हो गए थे। बेंगलुरु में रोहित शर्मा पहली बार पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा को किस तरह के शॉट खलेने से बचना चाहिए? जाने