साल 2016 कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
इस मैच के ठीक पहले जब भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब आमिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को ‘नॉर्मल बॉलर’ बताया था। आमिर ने अब करीब छह साल बाद रोहित के उस बयान को लेकर अपना जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: मैन ऑफ द सीरीज बने भुवी को लेकर नेहरा ने दिया बड़ा बयान, कहा- T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह
रोहित शर्मा ने कहा था साधारण गेंदबाज
रोहित से जब आमिर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ”उनके बारे में बात पहले ही बंद है। वह इकलौते गेंदबाज नहीं हैं। पाकिस्तान के पास पांच अन्य गेंदबाज भी मौजूद हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि आमिर को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। वह अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें बार-बार खुद को साबित करना होगा। लोग उनकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं। वह सिर्फ एक साधारण गेंदबाज हैं। वह किसी दिन अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो अच्छे हैं।”
आमिर ने छह साल बाद दिया उत्तर
एस्पोटर्स ने आमिर के हवाले से लिखा, ‘मैं रोहित शर्मा के बयानों को गंभीरता से नहीं लेता। हर खिलाड़ी की अपनी राय होती है, इसलिए रोहित के बयान को निगेटिव बयान के तौर पर लेना ठीक नहीं है। वर्ल्ड क्रिकेट के ज्यादातर बल्लेबाजों ने मुझे वर्ल्ड क्लास बॉलर बताया, लेकिन रोहित की राय अलग है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर रोहित की अपनी व्यक्तिगत राय है।’
ये भी पढ़ें: मैन ऑफ द सीरीज बने भुवी को लेकर नेहरा ने दिया बड़ा बयान, कहा- T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह
उन्होंने कहा, ‘आप हर खिलाड़ी के फेवरेट नहीं हो सकते। इस बात में कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। मैंने उनको जब भी बॉलिंग की, उन्हें मेरी बॉल खेलने में परेशानी हुई, लेकिन इसके बावजूद वह मेरे लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं।’ आमिर ने कोलकाता में खेले गए उस मैच में रोहित को अपना शिकार बनाया था।
ऐसा रहा आमिर का करियर
आमिर के करियर की बात करें तो 36 टेस्ट में उन्होंने 119 विकेट लिए हैं। वहीं, 61 वनडे में उनके नाम 81 विकेट हैं। टी20 में 50 मैचों में आमिर ने 59 विकेट लिए हैं। आमिर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ दो अक्टूबर 2019 को खेला था। आमिर का अंतिम टी20 मैच 30 अगस्त 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ था।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का ‘ट्रम्प कार्ड’