इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम आज ही इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी। जिसमे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बमराह और मोहम्मद सिराज शामिल थे। इसके इलावा कप्तान रोहित शर्मा आज इंग्लैंड के लिए रवाना नही हुए।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दौरे से पहले एयरपोर्ट और फ्लाइट में मौजूद खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा कीं। हालांकि इन फोटो में फैंस को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखे, जिसके बाद कप्तान को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे।
हालांकि नई अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा 20 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे का हिस्सा होने वाले खिलाड़ियों के साथ रोहित निकलेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर गुरुवार (16 जून) की सुबह मुंबई से यूके के लिए रवाना हुए।