न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर रॉस टेलर सोमवार (4 अप्रैल) को अपना आखिरी वनडे खेलने उतरे हैं, यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच है, मैच के दौरान रॉस टेलर भावुक होते नजर आए। नेशनल एंथम के दौरान उनकी आंख से आंसू छलक पड़े, यह सब कैमरे में भी कैद हो गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, रॉस टेलर ने पिछले साल 30 दिसंबर को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वह सीमित ओवरों की क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनका आखिरी टेस्ट असाइनमेंट होगा. यह सभी पूरे हो चुके हैं।
इस दौरान टेलर के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. स्टार कीवी बल्लेबाज टेलर ने पिछले साल दिसंबर में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब उनके आखिरी मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ross Taylor tears up during the national anthem 💔 pic.twitter.com/QukiuyAqEn
— Sritama (Ross Taylor’s version) (@cricketpun_duh) April 4, 2022
रॉस टेलर ने 112 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 196 पारियों में 44.16 के औसत से 7684 रन बनाए।टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 21 सेंचुरी लगाई।
वहीं 236 वनडे मैचों की 220 पारियों में उन्होंने 8602 रनों का योगदान दिया, उन्होंने 102 टी20 इंटरनैशनल मैचों भी खेले। इन मैचों में उन्होंने 122.37 के स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए।