आईपीएल के इतिहास में 23 अप्रैल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खास रिस्ता है, यह दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी और बुरी दोनों याद लेकर आता है। इसी दिन 49 रनों पर ढेर होकर आरसीबी ने आईपीएल का न्यूनतम स्कोर बनाया था और इसी दिन टीम ने 263 रन ठोककर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था।
और अब आईपीएल के इस सीजन में भी 23 अप्रैल का दिन RCB के लिए निराशाजनक साबित हुआ हैं, आईपीएल 2022 में 36 वें मैच में हैदराबाद और बैंगलोर आमने सामने थी जहाँ बैंगलोर की टीम मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। तो आइये एक एक करके 23 अप्रैल के दिन RCB के साथ हुए बड़े घटनाओं को याद करते है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के ठीक बाद भारत में होगी क्रिकेट की वापसी, BCCI ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का किया ऐलान
साल 2013 (पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन)
आरसीबी ने आईपीएल का सबसे उच्चतम स्कोर आज ही के दिन 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। इस मुकाबले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। यह आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
क्रिस गेल के अलावा कोई आरसीबी का खिलाड़ी इस मैच में 35 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पुणे 133 ही रन बना पाई थी और आरसीबी यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
साल 2017 (कोलकाता के खिलाफ 49 रनों पर सिमटी)
23 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीब के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने बैंगलोर की पूरी टीम मात्र 49 रनों पर ही ढेर हो गई थी। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था।
साल 2022 (हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों पर सिमटी)
23 अप्रैल 2022 हैदराबाद के कप्तान केन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की बल्लेबाजी पूरी तरह से धरासाई हो गई। सुयश प्रभुदेसाई 15 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे तो मैक्सवेल ने 12 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई आकड़े को भी नहीं पार कर पाए। विराट कोहली, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए।