आईपीएल 2022 में चहल का जलवा छाया हुआ है। ऐसा ही जलवा 30वें मुकाबले में सोमवार को देखने को मिला। यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था। जिसमे चहल ने जादुई गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली थी।
Special feat deserves special celebration! 🙌🙌
Hat-trick hero @yuzi_chahal! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
चहल की इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 7 रनोंं से हरा दिया। चहल ने पारी के 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर आईपीएल के इतिहास की 21वीं हैट्रिक को अपने नाम दर्ज किया। जब चहल ने पैट कमिंस का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की, तो उनका सेलिब्रेशन देख सभी के चेहरों पर ख़ुशी छा गई थी। चहल ने खुशी के मारे दौड़ते हुए अपना एक पुराना मीम दोहरा दिया था।
Yuzvendra Chahal [on hat-trick celebration] – "It's like my old meme, you know. In 2019 World Cup when I didn't play a game and was lying near the boundary"#IPL2022 #RRvKKR pic.twitter.com/0HbTbVo9dk
— CricXtasy (@CricXtasy) April 18, 2022
चहल मैदान में ठीक वैसे ही लेट गए, जैसे 2019 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाउंड्री लाइन के पास लेटे थे। चहल के इस तरह आराम फरमाने का आराम लोगों को काफी पसंद आया था, तब काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बने थे। केकेआर के खिलाफ मैच की समाप्ति के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने इस मीम का जिक्र किया।
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर राजस्थान की टीम ने पांच विकेट गवाते हुए 218 का बड़ा लक्ष्य कोलकाता के सामने रख दिया। जोस बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इसके अलावा संजू सैमसन ने 38 और शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में केकेआर की टीम 19.4 ओवरों में 210 रनों पर आल आउट हो गई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 85 और एरॉन फिंच ने 58 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, आईपीएल डेब्यू कर रहे ओबेद मैक्कॉय ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।