दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने जीत का खाता खोल लिया है, टी20 मैच में 48 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की है। अब यह श्रृंखला एक रोमांचक मोड़ पर है जहाँ दक्षिण अफ्रीका के नाम दो जीत और टीम इंडिया के नाम एक जीत है।
हर बार की तरह इस मैच में भी साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीता, टॉस जीतकर मेहमान देश के कप्तान ने भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। जहाँ भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 179 रन 5 विकेट पर बनाये ।
सलामी बल्लेबाज़ों का तूफान
पॉवरप्ले में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 57 रन बनाये। दोनों ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज ने अर्धशतक लगाया।
ईशान ने 35 गेंद में शानदार 54 रन बनाये तो गायकवाड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने 35 गेंद में 57 गेंद रन बनाए। ऋतुराज का यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है।
अंत में आये हार्दिक पंडया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 21 गेंद पर 4 चौके जड़े । वहीँ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाये । श्रेयस ने 14 रन की पारी खेली । दक्षिण अफ्रीका की ओर से प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 2 विकेट 29 रन देकर चटकाए ।
वायरल वीडियो
— vikki thakur (@vikkith73274828) June 14, 2022
5 वे ओवर में ऋतुराज ने अपना गियर बदला ओर एनरिक नोर्त्या को रिमांड पर लिया ओर एक ओवर में लगातार 5 चौके लगा दिए । जहाँ हर ओर ऋतुराज ने चौके बटोरे । वहीँ एक चौका सबसे खास रहा जहाँ वे पूरे लेट कर लगभग 180 डिग्री फ्लैट होकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा ।
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया जहाँ वे पूरी तौर पर बेंड हो गए । जहाँ स्लो मोशन में यह भी देखा गया की शायद गेंद ने बल्ले से लगने के बाद हेलमेट के ग्रिल को भी छुआ था। अंपायर ने तुरंत आकर ऋतुराज से बात की वहीँ फिजियो भी तुरंत मैदान में आये लेकिन खास बात यह रही की कोई भी चोट नहीं लगी।