आईपीएल ख़त्म होते है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दौर शुरू हो गया है, भारतीय टीम इसी महीने की 9 तारीख से दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 श्रृंखला खेलेगी।
इस श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गई. दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला टी20 दिल्ली में ही खेला जाना है। वैसे तो आईपीएल में भाग लेने वाले अफ्रीकी टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी पहले से ही भारत में मौजूद है।
Welcome to the #Proteas, Tristan Stubbs 🇿🇦💚#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/EJWx8agZKV
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 1, 2022
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कई युवा चेहरों को मौका दिया है, इसमें ट्रिस्टियन स्टब्स भी शामिल हैं. स्टब्स आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे लेकिन, अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने कहा, “इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज, विश्व कप की तैयारी शुरू करने के लिहाज से अहम है. हम जीतने की कोशिश करेंगे. हम भारत को सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.”
टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून शाम 7 बजे, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून शाम 7 बजे, कटक
- तीसरा टी-20: 14 जून शाम 7 बजे, विशाखापट्टनम
- चौथा टी-20: 17 जून शाम 7 बजे, राजकोट
- पांचवां टी-20: 19 जून शाम 7 बजे, बेंगलुरु
भारत की टी-20 स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टियन स्टब्स, रासी वान डेर डुसन, मार्को यानसेन.