क्रिकेट की दुनिया के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट के मैदान से अपनी दूरी बना ली है लेकिन वह अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करते दिख जाते है, इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने बीते दिनों मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया।
सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को देखकर फैन्स को सोशल मीडिया संसेशन खेबे (Khaby) की याद आ गई, दरअसल खेबे बेहद आसान सी चीज को मुश्किल से करने पर प्रतिकिया देने के लिए जाने जाते हैं।
Every drop is important 💧
Open the tap as much as required and close it tight and right.#WorldWaterDay pic.twitter.com/rYfvV7N3tU
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 22, 2022
सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार शाम एक आठ सेकेंड का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो की शुरुआत में वॉश बेसिन का टैप खुला नजर आ रहा है और पानी बेह रहा है. सचिन वहां पहुंचते हैं और ऊपर से दबाकर टेप बंद कर देते हैं। इसके बाद वो खेबे (Khaby) के अंदास में हैरानी भरा रिएक्शन देते हुए फैन्स को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि पानी बचाना कितना आसान है लेकिन अक्सर इस छोटे से काम को करने में भी लोग आलस कर देते हैं।
22 मार्च को दुनिया में वर्ल्ड वॉटर डे मनाया जा रहा है, ऐसे में कई सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पानी बचाने, उसे बेवजह खराब ना करने की सलाह दी है. अभी कुछ दिन पहले ही होली के मौके पर भी लोगों ने पानी बचाने की सलाह दी थी।