लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है “क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक के साथ”। देखते ही देखते दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस अलग अलग तरह से रियेक्ट भी कर रहे है।
याद हो कि जब आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो सालों के लिए प्रतिबन्ध लगा था तब उन्होंने साल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेला था। इस टीम के मालिक संजीव गोएनका ही थे। अपने पहले सीजन में यह टीम कोई कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद धोनी को कप्तानी से हटा दिया गया था और स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।
धोनी को कप्तानी से हटाने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी और संजीव गोएनका के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। हालांकि, गोएनका की यह फोटो इस बात की तरफ इशारा करती है कि दोनों के मन में कोई खटास नहीं है।
अभी हाल ही में ख़त्म हुआ आईपीएल का यह सीजन धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ज्यादा खास नहीं रहा, चेन्नई सुपरकिंग्स अपने शुरूआती मैचों को लगातार हारती रही। सीजन में पहली बार यह टीम शुरुआती चार मैच हारी।
बीच टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी और धोनी को फिर से यह जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। हालांकि, वो भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाए और अंकतालिका में यह टीम नौवें स्थान पर रही। 14 मैचों में चेन्नई सिर्फ चार मैच जीत सकी और आठ अंक हासिल किए।