आईपीएल 2022 का आगाज हो चूका है, 10 टीमों वाली इस लीग में सभी टीमों ने एक एक मैच खेल लिए है। बीते दिनों टूर्नामेनेट का पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को जीत टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है, राजस्थान रॉयल्स के तरफ से संजू सैमसन ने फ्रंट से लीड करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंद पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
संजू को उनके विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया, च के बाद सैमसन ने इस पारी का क्रेडिट टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा को दिया।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में संजू ने कहा कि, ‘हमने जो सोचा था यह विकेट उससे तोड़ा अलग था। अगर आप टिपिकल टेस्ट लेंथ पर गेंदबाजी करते तो इस विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। फिलहाल अभी हमने कोई दूरदर्शी गोल सेट नहीं किया है। टीम की जीत में योगदान देकर अच्छा लग रहा है। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने रन बनाने के सही मौके का फायदा उठाया। संगकारा जैसे लीडर ने मेरी काफी मदद की। फ्रेंचाइजी के क्रिकेटिंग ब्रेन ने मिलकर यह साइड चुनी है। हम इस सीजन में बड़े सपने लेकर आए हैं। टीम ओनर्स हमारा ध्यान रख रहे हैं। इस सीजन में कई शानदार टीमें हैं और हम एक समय में एक मैच लेकर आगे बढ़ेंगे।’
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी और इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही मैच में 61 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली है।