वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस नए सर्किल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी होगी। इस श्रंखला का आगाज अगले साल के पहले महीने से होगा। इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी।
जहां उसे अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मुकाबले खेलने होंगे और इसके बाद इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आयेगी।
25 जनवरी से शुरू होगा पहला मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 तारीख से शुरू होगा। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी तक दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है परंतु अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही है।
बैजबॉल के बाद पहला भारतीय दौरा
इंग्लैंड टेस्ट टीम में जब से कप्तानी स्टोक्स और मैक्यूलम को कोच बनाया गया है तब से इंग्लैंड की टीम अलग ही प्रकार से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड की यह जोड़ी मैक्यूलम और स्टोक्स की पहली बार भारत में टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी।
यह भी पढ़े: ICC ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर लगाया बैन, जाने क्या है पूरा मामला
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अभी 1-2 से पीछे है परंतु सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड का भारत दौरा 2024:
पहला टेस्ट – जनवरी 25 to 29 (हैदराबाद)
दूसरा टेस्ट – फरवरी 2 to 6 (विजाग)
तीसरा टेस्ट – फरवरी 16 to 19 (राजकोट)
चौथा टेस्ट – फरवरी 23 to 27 (रांची)
पांचवा टेस्ट – मार्च 7 to 11 (धर्मशाला)