दुनियाभर के सभी प्रमुख खिलाड़ी इस वकत आईपीएल (IPL) में व्यस्त है, आईपीएल का यह सीजन कई मायनों में बेहद ही खास है। इसी साल टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) भी खेला जाना है जिसे लेकर सभी टीमों के प्लेयर्स के लिए कहीं न कहीं यह आईपीएल सीजन काफी महत्वपूर्ण है।
इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। भारत को 9 जून से 19 जून के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5टी20 मैच खेलने हैं।
टी-20 श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम
- पहला टी20 – 9 जून – दिल्ली
- दूसरा टी20 – 12 जून – कटक
- तीसरा टी20 – 14 जून – विशाखापत्तनम
- चौथा टी20 – 17 जून – राजकोट
- पांचवा टी20 – 19 जून – बैंगलोर
कार्यक्रम के मुताबिक सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा, वहीं आखिरी मुकाबला बेंगालुरु में होगा। इसके अलावा कटक, विशाखापत्तनम और राजकोट को टी20 मैच की मेजबानी मिली है।