पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 268 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। दिन का आखिरी ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे थे और बैटिंग छोर पर डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: IPL के पहले CSK को झटका, मोइन अली को नहीं मिला भारतीय वीजा; जाने अब क्या करेगी सुपरकिंग्स
पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम इस वक्त सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच लाहौर में खेल रही है, मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 268 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त बना ली है।
मैच का तीसरे दिन बेहद ही नाटकीय अंदाज में ख़त्म हुआ, दिन का आखिरी ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे थे और बैटिंग छोर पर डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। अंतिम गेंद पर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो
What a way to conclude the day 😄 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/FafG8lkVTT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
अफरीदी की अंतिम गेंद बाउंसर के रूप में वॉर्नर के पास पहुंची, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने धीरे से पुश कर दिया। इसी बीच अफरीदी गेंद डालने के बाद वॉर्नर के पास आ पहुंचे और उनके आंख में आंख मिलाने लगे। वॉर्नर भी कहां पीछे रहने वाले थे और वह भी अफरीदी के आंख से आंख मिलाने लगे।
हालांकि इसके बाद ही दोनों खिलाड़ी हंसने लगे। इसी दौरान वॉर्नर ने हंसकर अफरीदी की पीठ भी थपथपाई। दोनों खिलाड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली फिर से अगले साल करेंगे RCB की कप्तानी! टीम इंडिया के दिग्गज का बयान