आईपीएल की दोनों नई टीमों का सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ जहाँ गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ आगाज किया है, पहले मैच में गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजों ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 विकेट झटक लिए जहाँ सबसे बड़ा योगदान रहा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का।
पहली ही गेंद पर केएल राहुल को किया चलता
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को चलता किया, साथ ही शुरुआत के 3 ओवर में तीन विकेट चटकाए। राहुल मौजूदा सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम ने 17 करोड़ रुपए में शामिल किया है। उनकी सैलरी एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी अधिक है।
शमी ने अपने करियर में पहली बार टी-20 क्रिकेट में शुरूआती पॉवरप्ले के दौरान तीन विकेट चटकाए है, मोहम्मद शमी के आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो वे इस मुकाबले से पहले 77 मैच में 79 विकेट लिए थे।
आईपीएल में पहली गेंद पर सर्वाधिक बार विकेट लेने वाले प्लेयर की सूची में मोहम्मद शमी ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। लसिथ मलिंगा, प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने ऐसा कारनामा कुल तीन बार किया था जबकि मोहम्मद शमी ,इरफान पठान ,पैट कमिंस ,हरभजन सिंह, जहीर खान उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार दो-दो बार यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं।
गौरतलब है कि पहली गेंद पर पहला विकेट लेने वाले गुजरात टाइटंस के पहले प्लेयर अब मोहम्मद शमी बन चुके हैं वहीं अगर हर एक एक टीम के बारे में बात की जाए तो नीचे लिस्ट दी गई है।
किस प्लेयर ने लिया था टीम के लिए पहला विकेट
- मुंबई इंडियंस – धवल कुलकर्णी
- चेन्नई सुपर किंग्स – मनप्रीत गोनी
- कोलकाता – इशांत शर्मा
- बैंगलोर – जहीर खान
- पंजाब – ब्रेट ली
- राजस्थान रॉयल्स – शेन वॉटसन
- दिल्ली कैपिटल्स – ग्लेन मैकग्राथ
- हैदराबाद – थिसारा परेरा
- गुजरात – मोहम्मद शमी*