आईपीएल 2022 में युवा कप्तान ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। पंजाब किंग्स के पास भी इस बार युवा कप्तान मयंक अग्रवाल हैं। उनकी टीम ने पिछले मैच को बेहतरीन अंदाज में अपने नाम कर लिया था। आज उनका दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ है। एक तरफ पंजाब ने जीत हासिल किया था तो दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक खता ही नहीं खुला है। अपने पिछले मैच को भुलाते हुए केकेआर की टीम इस मैच को जीतने पर फोकस करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स के नए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। सिर्फ 29 गेंद में 43 रन बना कर सिखर धवन ने अपने टीम को जीत के करीब ला दिया था। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। शुक्रवार को धवन की नजर केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।
टी20 क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 992 चौके हैं और अगर वह 8 चौके लगा लेते हैं तो वह टी20 के इतिहास में एक हजार चौके लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। केकेआर के खिलाफ मैच अगर धवन 8 चौके लगा देते हैं तो वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
1000 या अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची
क्रिस गेल – 1132
एलेक्स हेल्स – 1054
डेविड वॉर्नर – 1005
ये हैं टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय
शिखर धवन – 992
विराट कोहली – 917
रोहित शर्मा – 875
सुरेश रैना – 779
गौतम गंभीर – 747
धवन अभी आईपीएल में 5827 रन बना चुके हैं और वो 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी बन सकते हैं। अभी धवन आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी नजर भी 6000 के रनों के लक्ष्य पर होगी। फैंस को उम्मीद है की वो इस साल इस उपलब्धि को भी हासिल करने में कामयाब हो जायेंगे।