सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत के युवा खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हरा दिया है। भारत के नियमति कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया था उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हरा दिया है।
सीरीज के पहले दोनों मैच रोमांचक रहे। दो मैचों की चारों पारियों में टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए। इस शानदार सीरीज जीत के बाद धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टीम के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में खिलाड़ियों के इलावा स्टाफ भी मौजूद है।
Talent wins game but teamwork and intelligence wins championship! 🙌 Kudos to team for the amazing face-off! 😍👏 #IndvsWI pic.twitter.com/jMZOjWiTN6
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 25, 2022
शिखर धवन ने जीत के जश्न की वीडियो ट्विटर पर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टैलेंट आपको मैच जिताता है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस चैंपियनशिप जीतते हैं! अद्भुत लड़ाई के लिए टीम को बधाई!”
इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज को चाहे हार का सामना करना पड़ा है परंतु उन्होंने बेहद ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को केवल तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात्र दो विकेटों से मैच गंवाना पड़ा।