रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत की तरफ से शिखर धवन कप्तानी कर रहे है। उनकी कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया है। इसी के साथ वे भारत के ऐसे पांचवें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।
वेस्ट इंडीज में भारत ने अब तक छह वनडे सीरीज जीती है। जिसमे दो तो विराट कोहली ने ही जीती थी। उनके इलावा सौरव गांगुली, एमएस धोनी, सुरेश रैना और अब शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीतने वाले कप्तान
2 बार- विराट कोहली
1 बार- एमएस धोनी
1 बार- सौरव गांगुली
1 बार- सुरेश रैना
1 बार शिखर धवन
भारत ने दोनों मुकाबले रोमांचक अंदाज में जीते है। पहले मुकाबले में भारत ने तीन रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में दो विकेट से वेस्ट इंडीज को हराया। सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।