भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना 150वां वनडे मैच खेलने के लिए उतरेंगे। धवन ने साल 2010 में अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। परंतु शुरुआती दौर में टीम में सहवाग, तेंदुलकर और गौतम गंभीर जैसे सलामी बल्लेबाजों के होने के कारण उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। धवन ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
2013 के बाद उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में वह चोटिल हो गए थे और तब से वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके है। परंतु अब उन्हें आने वाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी भी सौंपी गई है।
शिखर धवन ने अब तक खेले 149 मैचों में 6284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.54 का रहा है, जो वनडे क्रिकेट में अच्छा माना जाता है। स्ट्राइक रेट उनका 93.37 का है। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।
धवन का बेस्ट ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा है। दोनों ने वनडे फॉर्मेट में 111 मैचों में साथ में ओपनिंग की है और कुल 4994 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.4 और हाइएस्ट स्कोर 210 है। दोनों ने 17 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।