टीम इंडिया के दो प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से अपने फॉर्म से बाहर चल रहे है, इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों प्लेयर्स को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो शायद ही किसी भारतीय फैंस को पसंद आएगा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) मानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा दबाव होगा. अख्तर ने इस ओर भी इशारा किया कि यह वर्ल्डकप इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों का आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने बताया पाक के खिलाफ मैच में भारत को क्या नहीं करना चाहिए, समझाया वर्ल्ड कप में जीतने का प्लान
शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के साथ स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत करते हुए कहा, ‘यह देखना होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी आईपीएल या वर्ल्ड कप है। दोनों पर फॉर्म बरकरार रखने का दबाव होगा। करियर के बाद वाले पड़ाव में दबाव लगातार बढ़ता जाता है। जैसे सचिन तेंदुलकर को शतक नहीं बना पाने के सवालों से जूझना पड़ता था।’
वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ेंगे। इनके बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘इनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं बीता। उन्हें उम्मीद होगी कि टीम को अगला टी20 वर्ल्ड कप दिलाएं। अगली पीढ़ी आ रही है तो यह कहना मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।’
बताते चले कि टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है ताकि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकें। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सीनियर खिलाड़ियों को प्रोटियाज टीम के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: IPL में इंग्लिश बल्लेबाज ने खेलने से किया मना, अब 17 गेंद पर 78 रन बनाकर मचाया कोहराम