पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। कई क्रिकेट दिग्गजों ने पूर्व कप्तान के खराब फॉर्म की कड़ी आलोचना की है। परंतु इसी बीच कुछ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन भी किया है।
इसी में से एक पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हैं। अब उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी विराट के समर्थन में खुलकर आ गए हैं और उनकी आलोचना करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय स्टार कका सपोर्ट किया है और कहा कि वह पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।
शोएब अख्तर ने कहा, ”मैं विराट कोहली की काफी आलोचना सुन रहा हूं। यह भी कहा गया कि उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए। विराट कोहली खत्म हो चुका है, यह सही है। उनके करियर में कुछ नहीं बचा है। यह भी ठीक है और अब वह अपने करियर में ज्यादा कुछ नही कर पाएंगे। ऐसी चीजें लोग मुझसे कह रहे हैं। मैंनें उन्हें बताया विराट पिछले 10 साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। अगर कोई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा है तो वह विराट है। उसका 1-2 साल खराब रहा, फिर भी उसने रन बनाए, सिर्फ शतक नहीं बना है।”
शोएब अख्तर ने कपिल देव का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि लोग उन्हें ड्रॉप करने की बात कह रहे हैं। वैसे, कपिल देव खुद महान खिलाड़ी हैं, ऐसे में अगर उनकी ऐसी राय है तो वो कह सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि 70 शतक ठोकने वाले खिलाड़ी को आप कैसे ड्रॉप कर सकते हैं।