हो सकता है यह मेरा आखिरी मैच हो, वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Updated On:
World Cup 2023, Ravichandran Ashwin, World cup News,

World Cup 2023: भारत मे अब वर्ल्ड कप की तैयारी पूरी हो चुकी है। वर्ल्ड कप के आगाज के लिए सभी टीमें पूरे तरीके से तैयार नजर आ रही है। इसी बीच मे भारतीय टीम आज वर्ल्ड कप का अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलने को तैयार है।

समय से शुरू नहीं हो पाया है

बताना चाहते हैं की बारिश की वजह से यह मैच समय से शुरू नहींहो पाया है, वही इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्वनी ने वर्ल्ड कप टीम मे अपने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं यहां पर होने की उम्मीद नहीं कर रहा था, अभ्यास मैच के शुरू होने से पहले अश्वनी ने ब्रॉडकास्ट के लिए दिनेश कार्तिक से बात करते हुए वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर कहां।

मैंने यहां पर होने का कभी नहीं सोचा था

ईमानदारी से कहता हूं कि मैंने यहां पर होने के बारे में कभी नहीं सोचा था, पिछले चार-पांच साल से  मेरा मुख्य उद्देश्य खेल का आनंद लेना रहा है।

मैं इस टूर्नामेंट में भी यही करना चाहता हूं। परिस्थितियों ने मुझे यहां पर पहुँचाया है, टीम मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर भरोसा जताया। वही जब अश्वनी से पूछा गया की उनकी गेंदबाजी में क्या कोई  नया वेरिएशन देखने को मिल सकता है।

उन्होंने दिया बड़ा बयान

उन्होंने बताया कि यह हल्का बदलाव करने और दबाव से निपटने के बारे में है, आप गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं और मुझे लगता है कि मै यह कर सकता हूँ।

वर्ल्ड कप में दबाव से निपटना सबसे बड़ी चुनौती वाला काम है। यही तय करने वाला है कि आपके लिए टूर्नामेंट कैसा रहेगा, अश्वनी ने आगे कहा कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, इसी वजह से वह इसका पूरा आनंद उठाएंगे।

दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा की टूर्नामेंट का आनंद लेना ही मुझे अच्छी परिस्थितियों में रखेगा। यह भारत के लिए मेरा आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment