अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम को 10 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है। शाहिदुल ने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की है, उन्होंने बांग्लागेश के लिए अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है।
जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज पर यह कार्रवाई इसी साल मार्च में हुए डोप टेस्ट में फेल होने के बाद की गई है, वह अगले साल 28 मार्च से दोबारा खेल सकेंगे। गेंदबाज पर बैन लगाने वाली आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि गेंदबाज ने अनजाने में दवाई के रूप में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया जो उन्हें थैरेपी के लिए लिखी गई थी।
ये भी पढ़ें: ‘इंडिया में वो सेलेक्टर्स पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके’
इस मामले को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने गुरुवार को क्रिकबज से कहा कि तेज गेंदबाज ने दवाई का सेवन निजी कारण से किया था लेकिन बाद में पता चला कि उसमें प्रतिबंधित पदार्थ है जिससे आईसीसी के डोपिंग नियमों का उल्लंघन हुआ।
आगे चौधरी ने कहा, “उन्होंने निजी तौर पर दवाई ली लेकिन हमसे इस बारे में बात नहीं की. बाद में पता चला कि उन्होंने आईसीसी के डोपिंग नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने हालांकि ये जानबूझकर नहीं किया और यही कारण है कि उन पर सिर्फ 10 महीने का बैन लगा है नहीं तो समय सजा और ज्यादा हो सकती थी।