श्रीलंका के विरुद्ध खेले जार रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजी के नाम, पहले दिन जहाँ श्रीलंका के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 252 रन के छोटे से स्कोर पर समेट दिया तो दूसरी तरफ श्रीलंका भी मात्र 86 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो चुकी है। जिस हिसाब से पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल रही है संभवतः यह मैच भी तीन दिनों में ही समाप्त हो जाए।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: ऋषभ पंत के दबाव पर रोहित शर्मा ने लिया DRS, फिर जो हुआ खुद देख लजिए
मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी
डे-नाइट टेस्ट में बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल 16 विकेट गिरे। मगर इस मुश्किल पिच पर भी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी को आसान बना दिया।
8 रन से शतक से चुके
टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर ने इस मुश्किल परिस्थिति में भी टीम इंडिया के लिए शानदार 92 रनों की पारी खेली, हालांकि वह अपने दूसरे टेस्ट शतक से जरूर चूक गए। मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन करने वाले अय्यर ने मैच के बाद दिए अपने बयान से दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: मैच के दौरान फैंस लगा रहे थे RCB के नारे , विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल
अपने बयान से जीता सबका दिल
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा “मेरे दिमाग में शतक नहीं था, एक बार जब मैं 80 के पार पहुंचा, तो जस्सी (बुमराह) वास्तव में अच्छी तरह से गेंद को डिफेंस कर रहा था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 5वीं-6वीं गेंद पर सिंगल लेना है। यह खेल का हिस्सा है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “आज मेरा दिन नहीं था और मुझे कोई पछतावा नहीं है। जब गेंद नई थी तो वह स्विंग कर रही थी। हमने ड्रेसिंग रूम में चर्चा की कि तेज गेंदबाज बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं और हमने यही देखा।”
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच नो बॉल पर आउट हुए मयंक अग्रवाल, देखिए वायरल वीडियो