आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है, विराट कोहली के द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रैंचाइज़ी को एक अच्छे कप्तान की तालाश थी जिसके बाद ऑक्शन में टीम ने Faf du Plessis पर देव लगाया और अब उनके हाथों में टीम की कमान सौपी है।
आईपीएल में RCB का कप्तान बनने से पूर्व फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में क्रिकेट खेली है जिसके बाद फाफ ने साफ किया कि उनका और धोनी का कप्तानी करने का तरीका पूरी तरह से एक दूसरे से अलग है। हाल्नकी इसके साथ ही फाफ ने अपने और धोनी के लीडरशिप में कुछ समानता की बात बताई है।
ये भी पढ़ें: IPL से ही T20 वर्ल्ड कप की तैयारी! भारतीय प्लेयर्स को IPL में भी फॉलो करना होगा BCCI का खास प्लान
आईपीएल 2022 में आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के बाद फाफ डु प्लेसी ने अपने विचार साझा किए और शुरुआती वर्षों के दौरान ग्रीम स्मिथ जैसे कप्तानों को देखने को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने सीएसके के कप्तान एमधोनी की तारीफ करते हुए अपनी कुछ समानताएं बताईं। डु प्लेसी ने कहा, धोनी अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, मैं भी उनकी तरह शांत रहता हूं।
आगे फाफ ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूं कि मेरा क्रिकेट सफर कुछ शानदार कप्तान के आसपास रहा है. मैं ग्रीम स्मिथ के साथ बड़ा हुआ जो दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान थे. मेरे उन 10 सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IPL के सभी टीमों को मिला चूका है अपना कप्तान, ये रही 10 टीमों के कप्तान की लिस्ट