ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए थे। जवाब में लंका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 431 रन बना लिए है इसी के साथ लंकाई टीम ने 67 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
श्रीलंका की तरफ से चांडीमल ने शतक और चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए है। श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने शतक से मात्र 14 रन दूर थे की स्वेप्सन की गेंद का शिकार हो गए। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस भी 85 रन बनाकर आउट हुए और वह भी शतक बनाने में नाकाम रहे।
इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बाद मैथ्यूज और चांडीमल ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मैथ्यूज ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए तो वहीं चांडीमल ने शतक लगाया। चांडीमल 118 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है। मैथ्यूज के आउट होने के बाद कामिंदु मेंडिस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
कामिंदु मेंडिस ने 61 रनों की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियां की बदौलत लंका 431 रन बनाने में कामयाब रहा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चांडीमल 118* और रमेश मेंडिस 7* रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। इसके साथ ही श्रीलंका ने 67 रनों की लीड भी अपने नाम कर ली है।