श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने लंका को हरा दिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया था और पाकिस्तान ने छह विकेट खो कर इस बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मेहमान पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक रहे उन्होंने नाबाद 160 रन की पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक का यह सिर्फ छठा टेस्ट मुकाबला था। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
श्रीलंका की पहली पारी 222 रन पर सिमटी। इसके बाद बाबर आजम के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बना लिए। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 337 रन बनाए जिससे पाकिस्तान को जीत के लिए 342 रन का लक्ष्य मिला था।
पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 120 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान की तरफ से शफीक की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। शफीक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शफीक ने 408 गेंदों में नाबाद 160* रनों की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
जीत के बाद अब्दुल्ला शफीक ने कहा, ‘ मैं खुश हूं कि हमने इस रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया। मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। हमारा प्लान रन बनाना था. यह मुश्किल था लेकिन समय के साथ साथ यह आसान होता चला गया। स्पिनर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। बाबर इस समय दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।’