दो मैचों की टेस्ट श्रंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दस विकेटों से हरा दिया है। होमग्राउंड पर श्रीलंका की यह शर्मनाक हार है। मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए बस 5 रन चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इसे चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई लंका की टीम पहली पारी में महज 212 रन ही बना सकी।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाकर 109 रनों की लीड अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्रीन ने 77 रनों की अहम पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 71 रन निकले। एलेक्स कैरी ने भी 45 रन बनाए थे।
तीसरे दिन एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह ओशाडा फर्नांडो को टीम में जगह मिली।दूसरी पारी में श्रीलंका 113 रनों पर ही सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए मात्र पांच रनों की जरूरत थी। डेविड वार्नर ने चौका और छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।
इसी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी मजबूत कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया अभी इस चैंपियनशिप में एक भी मैच नहीं हारी है।