श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 145 रनों की पारी खेली। दस विकेट गिरने के कारण स्मिथ 150 रन बनाने में नाकामयाब रहे। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी शतक जड़ा।
दूसरी ओर श्रीलंका की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे प्रबाथ जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। जयसूर्या ने पहले ही मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 298 रन था। कल के दिन का खेल खत्म होने तक जयसूर्या के नाम तीन विकेट थे और आज का खेल शुरू होते ही जयसूर्या ने फिर तीन विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: भारतीय फैंस के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार करने वाले मामले में एक गिरफ्तार, जांच हुई तेज
दिन का खेल शुरू होने के बाद स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने स्कोर को 329 रन तक पहुंचाया. कैरी 61 गेंद पर 28 रन बनाकर जयसूर्या का शिकार हुए। 2 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर भी नंबर-1 पर कायम है।