दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मुकाबले में लंका ने एक पारी और 39 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे प्रबाथ जयसूर्या ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जयसूर्या ने केवल 59 रन देकर छह विकेट अपने नाम कर लिए। जिसकी बदौलत लंका यह मैच पारी और 39 रनों से जीत गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 364 रन बनाए। जवाब में लंका ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 554 रन बना दिए और 190 रनों की लीड अपने नाम कर ली। श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने शतक से मात्र 14 रन दूर थे की स्वेप्सन की गेंद का शिकार हो गए। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस भी 85 रन बनाकर आउट हुए और वह भी शतक बनाने में नाकाम रहे।
इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बाद मैथ्यूज और चांडीमल ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मैथ्यूज ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। मैथ्यूज के आउट होने के बाद कामिंदु मेंडिस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। एक तरफ इन सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरे छोर से चांडीमल ने नाबाद 206* रनों की पारी खेली। चांडीमल ने अपनी पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए। जिसकी बदौलत लंका की टीम 554 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
अपनी दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 151 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। पहली पारी में भी जयसूर्या ने छह विकेट अपने अपने नाम किए थे। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और दोहरा शतक लगाने वाले दिनेश चांदीमल को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला।