पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्री लंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 26 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ ही श्री लंका ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है। मैच में बारिश के कारण मैच 43 ओवरों का होना तह हुआ। दरअसल श्री लंका की टीम 47.5 ओवरों में 220-9 रनों पर बल्लेबाजी कर रही थी। तभी तेज़ बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। बाद में बारिश न रुकने के कारण श्री लंका की पारी को वही खत्म करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को (DLS) नियम के अनुसार 43 ओवरों में 216 रनों का लक्ष्य मिला। परंतु ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.1 ओवरों में केवल 189 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। जिसके चलते श्री लंका यह मैच 26 रनों से जीत गया।
मैच का हाल
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लंका की टीम की शुरुआत खराब रही। 9.2 ओवरों में मात्र 35 रन पर ही लंकाई टीम ने अपने दोनों ओपनर्स खो दिए थे। इसके बाद डी सिलवा और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई।
डी सिलवा ने 41 गेंदों में 34 और कुसल मेंडिस ने 41 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। हालांकि श्री लंका के किसी भी बल्लेबाज़ ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली परंतु बाकी बल्लेबाजों की छोटी छोटी पारियों की बदौलत श्री लंका की टीम 220 रन बनाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट चटकाए। इसके साथ ही एम कुहेनमान और मैक्सवेल दोनों को दो दो विकेट मिले।
बारिश के चलते 43 ओवरों में 216 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ठीक रही। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने 51 गेंदों में पांच चौके लगाकर 37 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने 35 गेंदों में तीन चौके लगाकर 28 रन बनाए। लगातार विकेट गिरते रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट केवल 132 रनों पर ही गिर गए।
बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 30 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की उम्मीदें तो जगाई परंतु उनके आऊट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई और 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्री लंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही दुष्मंता चमीरा, धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेलालगे को 2-2 विकेट मिले