श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। गाले में चल रहे दूसरे टेस्ट के बीच में ही बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें तुरंत ही होटल में आइसोलेट कर दिया गया। उनके स्थान पर अब ओशादा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।
पथुम निशंका पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र छे रन बनाकर आउट हो गए थे। श्रीलंका क्रिकेट ने बियान जारी करके कहा, “पथुम निशंका ने एक दिन पहले तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शाम को आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया गया। इसमें भी उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद उन्हें फौरन दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया। अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।”
🔴 Team Updates:
Pathum Nissanka has tested positive for Covid-19.
He was found to be positive during an Antigen test conducted on the player yesterday morning, following the player complaining of feeling unwell. #SLvAUS pic.twitter.com/NwTdTLOVFZ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 11, 2022
दो मैच में यह दूसरा मौका है, जब अशोदा फर्नांडो कोविड सब्सिट्यूट के तौर पर टीम से जुड़े हैं। इससे पहले, उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को रिप्लेस किया था।