श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार प्लेयर शाहीन अफरीदी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो चुके है। शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में ही वह अनफिट दिख रहे थे जिसके कारण उन्होंने दूसरी पारी में केवल सात ओवर ही फेंके।
शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने लंका को हरा दिया था। पहले मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गाले में एक रिकॉर्ड चेस किया था। लंका ने पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके पाकिस्तान ने छह विकेट खो कर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इन दो देशों की मेजबानी करेगा भारत, सामने आया शेड्यूल
पाकिस्तान की तरफ से 22 साल के अब्दुल्ला शफीक ने 160 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बात करे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तो शाहीन अफरीदी 41 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 45 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं।