श्रीलंका पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश में हालात दिन ब दिन और भी गंभीर होते जा रहे है। देश में फैली इस अशांति का असर अब खेलों में भी पढ़ने लगा है। जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेन्यू बदला है।
पहले यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना था। परंतु अब यह गाले में ही खेला जाएगा। एसएलसी ने यह फैसला देश में मौजूदा परिस्थितियों के कारण दौरे से संबंधित संचालन करने में हितधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के मद्देनजर लिया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गाले में खेला जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा ‘श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के परामर्श से दूसरे टेस्ट मैच को कोलंबो से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. एसएलसी ने देश में मौजूदा स्थिति के कारण दौरे से संबंधित संचालन करने में हमारे हितधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया.’
हाल ही में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया ने लंका का दौरा किया था और यह बिना किसी परेशानी के संपन भी हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने देश में बढ़ते आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई लोगों की मेजबानी करने की प्रशंसा की है। श्रीलंका ने देश के हालातों को देखते हुए लंका प्रीमियर लीग को भी स्थगित कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने यह घोषणा नहीं कि है कि स्थगित हुई लीग कब आयोजित की जाएगी।