महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मैच वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेल रही है, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार शतक जमाया। इन दोनों की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन ठोक दिए
स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले। वहीं, हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 107 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के लिए यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में 300 या इससे अधिक रन बनाए हों।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में मलिंगा कर रहे है वापसी, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े यॉर्कर किंग
विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कई खिलड़ियों पर फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन जब सबसे बड़ा चैलेंज आया तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स ने ये धमाका किया है।
स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड में जारी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 की अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में एक शतक और अर्धशतक की बदौलत 281 रन बना लिए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की रचेल हायनेस हैं, लेकिन उनके रनों की संख्या सिर्फ 161 रन है। हालांकि, उन्होंने दो मैच खेले हैं और मंधाना तीन पारियां खेल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप में मिताली राज ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन और धोनी भी छूटे पीछे