आईपीएल वक्त दुनियभर के तमाम प्लेयर्स आईपीएल में व्यस्त है लेकिन आईपीएल के ठीक बाद ही ये खिलाड़ी इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुट जायेंगे। भारत भी इसकी तैयारी के लिए आईपीएल के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 की श्रृंखला खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम आईपीएल के बाद भारत दौरे पर होगी जहाँ 9 जून से दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी, इस श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की मैनेजमेंट ने तेम्बा बावुमा की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है।
बेबी एबी नहीं होंगे हिस्सा
सीरीज के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में नया चेहरा अपनी टीम में शामिल किया है जबकि वायने पर्नेल की पांच साल बाद वापसी हुई है, स्टब्स ने इसी सीजन आईपीएल में भी डेब्यू किया। वह मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। ‘बेबी एबी डीविलियर्स’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह नहीं दी गई है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने प्रेस रिलीज में कहा- 21 साल के दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज स्टब्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) टी-20 चैलेंज में गेबेट्स वॉरियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में काफी प्रभावित किया था। उन्होंने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन बनाए थे। इसमें 23 छक्के शामिल थे। इस दौरान स्टब्स का स्ट्राइक रेट 183.12 का रहा था। वह आईपीएल के लिए बुलाए जाने से पहले जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीकी ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम टी-20 श्रृंखला के लिए
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वान डर डुसन, मार्को यानसेन।