शुक्रवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का एलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच यह श्रृंखला इस साल साल के अंत में शुरू होगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी।
10 दिसंबर से होगी इस दौरे की शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 श्रंखला के साथ शुरुआत होगी। फिर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रंखला होगी। इसके साथ ही वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर और 26 दिसंबर से टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होगी।
2021-22 दौरे में भारत को करना पड़ा टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना
दोनों टीमों के बीच साल 2021 में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला हुई थी। जिसे साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 113 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए कप्तानी छोड़ दी थी और भारतीय टीम को अगले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
पहला मैच – 10 दिसंबर को डरबन में
दूसरा मुकाबला – 12 दिसंबर को गकेबेहरा में
तीसरा मुकाबला – 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में
17 दिसंबर से एकदिवसीय सीरीज का आगाज
पहला एकदिवसीय मुकाबले – 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में
दूसरा एकदिवसीय मुकाबला – 19 दिसंबर को गकेबेहरा में
तीसरा एकदिवसीय मुकाबला – 21 दिसंबर को पार्ल में
26 दिसंबर से टेस्ट श्रृंखला
पहला टेस्ट – 26 दिसंबर को सेंचुरियन में
दूसरा टेस्ट – 3 जनवरी को केपटाउन में