सरकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर मनाये जाने वाले जश्न के उपलक्ष्य में भारत और विश्व एकादश के बीच 22 अगस्त को मैच आयोजित करने का एक प्रस्ताव भेजा है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी की संस्कृति मंत्रालय ने यह प्रस्ताव भेजा है और वह बीसीसीआई अधिकारियों से बात कर रहा है कि वे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों और विदेश के लोकप्रिय क्रिकेटरों को ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव अभियान के तहत इस मैच में खिलाने की कोशिश करें।
सूत्र ने कहा, ‘हमें सरकार से India vs World XI के बीच 22 अगस्त को एक क्रिकेट मैच आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है। विश्व एकादश के लिए हमें कम से कम 13 से 14 खिलाड़ियों की जरूरत होगी इसलिए हमें उनकी उपलबधता के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी।’
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बचपन के कोच ने कपिल देव को लताड़ा, कहा- इतनी जल्दी क्यों है?
इसके साथ ही कहा की, भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को मैच में शामिल करना मुश्किल नहीं होगा।जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 20 अगस्त को खत्म हो रही है। इस सीरीज से कुछ खिलाड़ी 22 अगस्त को ही आएंगे तो वे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। हालांकि शीर्ष खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (श्रीलंका में 27 अगस्त से शुरू होने वाले) एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले उपलब्ध होंगे क्योंकि ये जिम्बाब्वे नहीं जा रहे हैं।