टीम इंडिया के पिछले दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बीते दिनों क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी, श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पोस्ट और वीडियो साझा कर रेटिरमेंट का ऐलान किया।
ट्विटर पर लाइव आकर श्रीसंथ ने कहा की हर खिलाड़ी की खेलने की एक उम्र सीमा होती है और उसी दौरान खिलाड़ी कुछ कर पता है। आगे वीडियो में उन्होंने कहा की अब मेरी उम्र हो चुकी है और यही सही वक़्त है की मैं क्रिकेट जगत को अलविदा कह दूँ जिस से युवा खिलाडियों को मौका मिल सके।
श्रीसंत ने कहा कि ” मैं केरल की टीम में एक साल रणजी ट्राफी जीतना चाहता था, लेकिन ये टीम लीग दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने भावुक हो कर कहा की मई काम से काम एक बार आइपीएल खेलना चाहता था और उसके बाद मैं नहीं खेलता।
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकती है ट्राई सीरीज का आयोजन! जानिए क्या है पूरा प्लान
आईपीएल में खेलना चाहते थे श्रीसंत
एक इंटरव्यू में जब श्रीसंथ ने आईपीएल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की वह आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा की उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से काफी उम्मीद थी।
उन्होंने कहा कि, क्योंकि साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कई खिलाड़ी जैसे कि इरफान पठान को भी उन्होंने सीएसके के लिए खेलने का मौका दिया था। मुझे उम्मीद थी की सीएसके शायद मुझे खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। और मैं इस साल आइपीएल में मैं अनसोल्ड रह गया।
उन्होंने ने खुद को एक अच्छा गेंदबाज़ बताते हुए कहा की उन्हें अपने दोनों बच्चों, उनके माता- पिता , और खुद से प्रेरणा मिलती थी। उन्होंने कहा की भारत के लिए दोबारा खेलना मुश्किल था पर मुझे लगा था की मैं लीग में या फिर रणजी वगैरह में खेल सकता हूँ।
ये भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की कर दी थी भविष्यवाणी? वायरल हो रहा ट्वीट
बताया 2011 वर्ल्ड कप का किस्सा
श्रीसंत ने बताया कि साल 2011 के वर्ल्ड कप में प्रवीण कुमार इंजर्ड हो गए थे जिस के कारण मुझे अचानक फिटनेस टेस्ट के लिए फ़ोन आया और ऐसे मुझे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल गया था। मैंने वर्ल्ड कप का पहला और फाइनल मैच खेला था।
उन्होंने ने कहा कि मैं 2007 और 2011 दोनों वर्ल्ड कप फाइनल में शामिल था और मुझे खेलने का मौका मिला था। जिसमे मैं दोनों बार इंडियन टीम की जीत का हिस्सा था। 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप के बारे में बताते हुए कहा की मैंने पाकिस्तानी बल्लेबाज का कैच पकड़ा था। हमने उस मैच को जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: माही मार रहा है… सीएसके कैंप में जमकर चला धोनी का बल्ला, एक हाथ से छक्का लगाने का वीडियो वायरल