भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज श्रीसंत मैदान से दूर रहने के बावजूद अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह भारतीय टीम के लिए साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं। श्रीसंत आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप लगने की वजह से क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक दूर रहे। जब उन्होंने मैदान में दोबारा वापसी की तब तक कई अन्य खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत टीम में जगह पक्की कर ली थी और वह दोबारा कभी मैदान में वापसी नहीं कर सके।
श्रीसंत ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी में खेले होते तो भारतीय टीम 2015, 2019 और 2021 में वर्ल्ड कप जित सकती थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में कहा, ‘अगर मैं विराट की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा रहा होता तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता।’
ये भी पढ़ें: PAK vs SL: बाबर आजम ने की विराट कोहली की बराबरी, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
श्रीसंत ने भारत की तरफ से खेलते हुए 27 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 50 पारियों में 37.6 की औसत से 87 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले। वनडे में उनके नाम 33.4 की औसत से 75 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 41.1 की औसत से 7 विकेट उनके नाम है।