भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखरी मैच में लंका ने भारत को सात विकेटों से हरा दिया है। परंतु भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका को 139 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे लंका की टीम ने तीन विकेट खो कर और तीन ओवर रहते हासिल कर लिया।
मैच का हाल
मैच में भारत ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट पहले ओवर की आखरी गेंद पर ही खो दिया। शैफाली वर्मा मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गई। 9 ओवर तक भारत का स्कोर 51-3 था। परंतु इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और रोड्रिग्स दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेले, तो विराट कोहली को बनाओ कप्तान, फैंस ने की मांग
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए तो वहीं रोड्रिग्स ने 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम बीस ओवरों में केवल 138 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से सुगंदिका कुमारी, रानावीरा, एमा कंचना और रणसिंघे चारों ने एक एक विकेट लिया।
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंका की टीम ने भी अपना पहला विकेट पहले ओवर की आखरी गेंद पर को दिया। इसके बाद माधवी ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स खेले परंतु वह भी 13 रन बनाकर आउट हो गई। माधवी के आउट होने के बाद कप्तान चामरी अटापट्टू और डी सिलवा दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई।
डी सिलवा 28 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गई। परंतु दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रही कप्तान चामरी अटापट्टू आज बेहद ही अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही थी। चामरी अटापट्टू ने 48 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका यह मैच तीन ओवर शेष रहते ही जीत गया।
हालांकि यह मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया परंतु भारत ने इस सीरीज को अपने नाम किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले दोनों मैच अपने नाम किए थे।