आईपीएल के ताजा मुकबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर एक शानदार जीत दर्ज की, कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे रिंकू सिंह की कहानी बेहद ही प्रेरणादायक है। एक ऐसा भी वक्त था जब रिंकू को अलीगढ़ में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली थी, लेकिन अब वह आईपीएल में हीरो बनकर उभरे है।
RR के विरुद्ध मचाया धमाल
सोमवार की रात जब IPL के 47 वे मैच में राजस्थान रायल्स के ख़िलाफ़ रिंकू सिंह जब बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे तो उनकी टीम के सामने 44 गेंदों पर 61 रन बनाने की चुनौती थी। कहने को यह लक्ष्य उतना कठिन न था लेकिन गेंद ठीक तरीके से बल्ले पर नहीं आ रही थी और यही आता है रिंकू का धमाल।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: कोलकाता की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, समझे पूरा गणित
IPL में महज़ तीसरा मुक़ाबला खेल रहे रिंकू सिंह ने ट्रेंड बोल्ट की पहली गेंद पर बाउंड्री जमाकर रिंकू सिंह ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे। पाँच गेंद पहले कोलकाता ने मैच भले नीतीश राणा के छक्के से जीता हो लेकिन क्रिकेट फैंस का दिल रिंकू सिंह ने जीता. उन्होंने महज 23 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन ठोके।
आसान नहीं था सफर
रिंकू के लिए यहाँ तक का सफर आसान न था, रिंकू 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। रिंकू सिंह का एक भाई ऑटो रिक्शा चलाता था और उनका दूसरा कोचिंग सेंटर में नौकरी करता था।
रिंकू सिंह 9वीं क्लास में फेल हो गए थे। पढ़ा-लिखा नहीं होने के कारण रिंकू को अच्छा नौकरी नहीं मिल रही थी। रिंकू ने जब अपने भाई से नौकरी दिलवाने की बात कही तब उनका भाई जहां उन्हें ले गया, वहां उन्हें झाड़ू मारने की नौकरी मिल रही थी। इन सब के बीच रिंकू ने क्रिकेट पर फोकस बनाए रखा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: वाइड को लेकर हुआ बड़ा ड्रामा, अंपायर फिर से सवालों के घेरे में, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
Rinku Singh's cricketing journey has been nothing short of inspiring! 💜
📽️ Watch him on Ep 9 of #KnightClub! 💪@rinkusingh235 | @StarSportsIndia #KKRHaiTaiyaar #DCvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/cB2FdILFft
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2022
2015 में उनके परिवार पर 5 लाख का लोन हो गया था। उन्होंने यूपी अंडर -19 टीम के लिए खेलने पर मिलने वाले मामूली दैनिक भत्ते और क्रिकेट से मिले अन्य पैसों से परिवार का कर्ज चुकाया। 2017 की आईपीएल नीलामी में रिंकू को पंजाब ने 10 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख में खरीदा था। इस साल की नीलामी में रिंकू को 55 लाख रुपए मिले। अभी तक सिर्फ आईपीएल में उनकी फील्डिंग के चर्चे थे। लेकिन अब रिंकू ने बल्ले से कमाल करते हुए टीम को जीत दिला चुके हैं।