गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे है, पंड्या अब पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके है। फिर चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हर मामले में हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के विरुद्ध खेले गए मैच में हार्दिक ने पहले तो अपने बल्ले का दम दिखाया, इसके बाद जब फील्डिंग की बारी आई तो पांड्या ने एक विकेट-तोड़ रन-आउट को भी अंजाम दिया। पंड्या के इस रन आउट से स्टंप भी टूट गया और मैच को थोड़ी देर तक रोकना भी पड़ा।
देखें वीडियो
https://twitter.com/i/status/1514647359220686857
रोकना पड़ा मैच
193 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी के 8वें ओवर में सैमसन मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की। लेकिन वहां पर मौजूद हार्दिक ने फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो करके सैमसन को रन आउट किया।
हार्दिक पंड्या के इस शानदार रन आउट से मीडिल स्टंप टूट गया और इस कारण से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, अब इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बदल गई पॉइंट्स टेबल
आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की यह चौथी जीत है, इस जीत के साथ ही गुजरात अब पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर फिसल गई है।
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) के लिहाज से भी अच्छी खबर क्योंकि इसी साल टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) का आयोजन होना है और पांड्या की मौजूदगी टीम में जान फूंक सकती है।