आईपीएल के 15 वे सीजन में जिन दो टीमों की एंट्री हुई है दोनों टीमें आज एक दूसरे के विरुद्ध अपना डेब्यू मुकाबला खेल रही है, एक तरफ जहाँ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की अगुवाई कर रहे है तो दूसरी तरफ टी-20 के स्टार केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में लखनऊ की कमान है।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुरूआती ओवर में ही लखनऊ को कई बड़े झटके दे दिए, लखनऊ का तीसरा विकेट मनीष पांडेय (Manish Pandey) के रूप में गिरा जहाँ शुबमन गिल (Shubman GIll) ने शानदार कैच लपका।
देखें वीडियो
https://twitter.com/i/status/1508450322720890881
मनीष पांडेय को आउट करने के लिए शुबमन गिल ने जो कैच लपका काफी मुश्किल था, उल्टा भागते हुए किसी भी फील्डर के लिए कैच लेना आसान नहीं होता है। इसी कारण गिल का यह कैच अब तक इस सीजन का बेस्ट कैच है। कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है साथ ही गिल के फील्डिंग की जमकर प्रसंशा हो रही है।