भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर को लगता है की विराट कोहली के लिए स्विंग गेंद को जल्दी खेलने की रणनीति सही नहीं रही और इस वजह से वह इंग्लैंड में इस बार सफल नहीं हो पाए और इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी सलाह हमेशा यही रहेगी कि जितना हो सके, गेंद को उतना देर से खेलो।
कोहली को इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाए दो साल और करीब आठ महीने हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘इंग्लैंड में खेलने का तरीका है कि गेंद को जितना देर से हो, उतना देर से खेलो। इससे आप गेंद को अपना काम करने दोगे और फिर इसके बाद ही खेलोगे। ‘हाईलाइटस’ में मैंने जो भी देखा, उससे लग रहा था कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और गेंद को जल्दी खेलने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कोहली 2018 में इंग्लैंड में इसलिए सफल हुए क्योंकि वह गेंद को काफी देर से खेल रहे थे।’
गावस्कर ने कहा, ‘‘वह 2018 की तरह खेलते नहीं दिख रहे जिसमें वह ऑफ स्टंप के पास काफी देर से खेलते हुए दिख रहे थे। यह उनका मुद्दा हो सकता है क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे हैं. जब आप फॉर्म में नहीं होते तो आप लगभग हर गेंद को खेलने की कोशिश करते हो और रन बनाने की कोशिश में हर गेंद को हिट करना चाहते हो. शायद वह इस चीज पर ध्यान दे सकते हैं.’