आईपीएल के पहले फेज का पांचवां मुकाबला आज 29 मार्च 2022 को राजस्तान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। दोनों टीम इस आईपीएल का अपना पहला मुकाबला खेलने को तैयार है। यह मैच पुणे के माहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज 29 मार्च को खेला जाना है।
मैच रात 7:30 बजे से खेला जाना है। राजस्थान टीम की कमान युवा संजू सैमसन के हाथ में सौपा गया है वहीं हैदराबाद की कमान अनुभवी केन विलियम्सन के हाथों में है। आज का यह पांचवा मैच देखने लायक होने वाला है दोनों टीम अपने अपने जीत की लड़ाई के लिए मैदान में उतरने वालीं हैं।
आंकड़ों में हैदराबाद vs राजस्थान
दोनों टीम इस बार मजबूत नजर आ रही हैं। वहीं आकड़े भी लगभग बराबर ही हैं। दोनों टीम ने आमने सामने कुल 15 मैच खेले हैं जिसमे एसआरएच (SRH) ने आठ और आरआर (RR) ने सात मैच को अपने नाम किया है।
वहीं अगर एक एक टीम की बात करें तो राजस्थान ने पुणे के इस महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमे से टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और तीन में हार का सामना करना पड़ा है, और हैदराबाद ने यहां तीन मैच खेले हैं जिसमे एक में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
नतीजा तो शाम को पता चल ही जायेगा लेकिन फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं और प्लेइंग 11 की जानकारी ढूंढ़ रहे हैं। हमारे संभावित प्लेइंग 11 की टीम निचे दी गई है।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।