जब एक क्रिकेटर अपने बल्ले से कई शानदार शॉट लगाता है या जब एक क्रिकेटर अपनी गेंदबाजी से बेहतर गेंदबाजी करता है तो फैंस बेहद ही खुश होते हैं। वही कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो बेहतर क्रिकेट खेलने के साथ वह अपनी निजी जिंदगी में भी काफी बेहतर है कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला रैना और तेज गेंदबाज इरफान पठान के बीच।
दरअसल आपको बता दो कि तेज गेंदबाज इरफान पठान और सुरेश रैना एक साथ डोसा बनाते हुए दिखे दरअसल रैना के बर्थडे पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अपने अलग अंदाज में दिखे जिसके बाद इन दोनों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
Wishing my dear friend and fun loving guy @ImRaina a very happy birthday. Chal bhai dosa khilaoo tujhe 🤗#Birthday pic.twitter.com/CYjkAB1xmK
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 27, 2022
उधर इरफान पठान ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो भी लोगों के साथ साझा की इरफान पठान ने अपने जन्मदिन पर अपने ट्विटर हैंडल से डोसा बनाते हुए वीडियो साझा की फिर क्या था फैंस ने इस वीडियो को खूब शेयर किया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरे प्यारे दोस्त और मस्ती करने वाले लड़के रैना को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई फिर उन्होंने वीडियो साझा करते हुए आगे लिखा कि चलो भाई डोसा खिलाओ तुझे वीडियो पोस्ट होते ही यह वीडियो वायरल हो गए।